नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पडी मंद : अखिलेश

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 06:05:34 PM
The economy remained sluggish Notbandi Akhilesh

लखनउ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को मंदा किया है और हालात सामान्य होने में छह महीने से साल भर का समय लगेगा।

अखिलेश ने यहां लखनउ मेट्रो के ‘ट्रायल रन’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, ‘‘एक दिसंबर आ गया है। अब बैंक खातों में वेतन आने वाला है लेकिन कौन कितना धन पाएगा निकाल पाएगा, तय नहीं है। नोटबंदी के फैसले से देश की समूची अर्थव्यवस्था धीमी पड गयी है।’’

उन्होंने कहा कि जब कोई खर्च करता है, तभी अर्थव्यवस्था बढती है। खर्च करने से यदि रोक दिया जाए तो विकास पर असर पडता है। नोटबंदी का फैसला पेचीदगी पैदा करने के लिए किया गया है। हमने ब्यौरा मांगा है कि बैंकों को कितना धन मिल रहा है लेकिन सूचना अभी तक नहीं मिली।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.