विस्फोटक तकनीक से असुरक्षित इमारत को गिराया गया

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 02:17:51 AM
The building was demolished unsafe explosive technology

चेन्नई। वर्ष 2014 में बगल की एक इमारत के गिरने के बाद असुरक्षित करार दिए गयी 11 मंजिला एक इमारत को कड़ी सुरक्षा के बीच विस्फोटक तकनीक का इस्तेमाल कर 10 सेकेंड से भी कम समय में आज गिरा दिया गया । 
भवन ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया । भवन के ढहने से क्षेत्र में धूल का गुबार फैल गया। 
भवन के ढांचे में विस्फोटक सामग्री डाल दी गयी थी और नियंत्रित तरीके से विस्फोट किया गया। भवन को गिराने में दो घंटे की देरी होने को लेकर दहशत की स्थिति रही। 
कांचीपुरम की जिलाधिकारी आर गजलक्ष्मी ने कल बताया था कि भवन को आज दो से चार बजे के बीच गिरा दिया जाएगा। 
उपनगर मौलीवक्कम में 28 जून 2014 को एक निर्माणाधीन रिहाइशी भवन के दो खंडों में से एक गिर गया था जिसमें 61 श्रमिकों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गए थे । जो हिस्सा गिर गया वह भी 11 मंजिला था। इसके बाद यह इमारत असुरक्षित घोषित कर दी गयी थी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.