आतंकवादी यासीन भटकल ने कार्ट से की गुहार-जेल में अकेले में नहीं रखा जाए

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 06:31:36 PM
Terrorist Yasin Bhatkal seek to cart, To be kept in isolation in jail

नयी दिल्ली। साल 2013 के हैदराबाद बम धमाके के मामले में हाल ही में दोषी करार दिए गए इंडियन मुजाहिद्दीन आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से तिहाड़ जेल के अधीक्षक को यह निर्देश देने की गुहार लगाई है कि उसे एकांत कैद में नहीं रखा जाए।

भटकल को हैदराबाद बम धमाके के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। भटकल ने अदालत में अर्जी दायर कर कहा है कि उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के मद्देनजर उसे एक अलग सेल में रखना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है। अदालत ने जेल अधिकारियों से जवाब तलब किया और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 मार्च तय की है।

भटकल के वकील एम एस खान ने अर्जी में यह दावा भी किया है कि उसे अलग-थलग कैद में रखना अदालत की अवमानना है। दिलसुखनगर दोहरे बम धमाकों सहित कई आतंकवादी मामलों में भटकल अभी न्यायिक हिरासत में है। दिलसुखगनर बम धमाकों के मामले में उसे एनआईए की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। 
भाषा
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.