नेपाल से आईएसआई का संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार

Samachar Jagat | Saturday, 26 Nov 2016 05:00:52 AM
Suspected ISI agent arrested in Nepal

मोतिहारी। बिहार की सीमा से लगे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया है। 
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा ने आज यहां कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में हत्या , बलात्कार समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित शमीम अख्तर को नेपाल में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की भी आशंका है कि गिरफ्तार शमीम पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई के लिए काम करता है। हालांकि पुख्ता जांच के बाद ही कोई ठोस निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा। 
राणा ने बताया कि शमीम पर एक महिला और उसके पुत्र की हत्या का आरोप है । इसके अलावा उसपर बलात्कार का भी एक मामला दर्ज है। कुछ समय पहले पूर्वी चंपारण जिले के ढाका इलाके में की गयी छापेमारी के दौरान शमीम पर देह व्यापार रैकेट चलाने का भी मामला सामने आया था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.