दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 04:28:20 PM
Supreme Court bans firecrackers in Delhi and NCR

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अब पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह बैन लग चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री व उसके भंडारण करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह उन लोगों के लाइसेंस तत्काल निलंबित करे, जो पटाखों का भंडारण करते हैं।

आईएस में भर्ती करने वाला आस्ट्रेलियाई नागरिक तुर्की में गिरफ्तार

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस.ठाकुर, न्यायमूर्ति ए.के.सिकरी तथा न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे की पीठ ने कहा कि अगले आदेश तक लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे। एक अन्य निर्देश में न्यायालय ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा कि वह एक रिपोर्ट तैयार करे, जिसमें उन तत्वों की जानकारी दी जाए जिनका इस्तेमाल पटाखों के निर्माण में होता है, ताकि यह पता चले कि क्या वे लोगों के लिए हानिकारक हैं।

खुलासा, 16 नवंबर तक जनधन खाते में 64 हजार करोड़ से ज्यादा जमा

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.