रघुवंश बोले- नीतीश को सपा के समारोह में शामिल होना चाहिए

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 02:23:36 PM
SP chief function should include: Raghuvansh

पटना। बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को समाजवादी पार्टी (सपा) के समारोह में शामिल होने की सलाह दी है । 

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुमार को सपा के लखनऊ में आयोजित होने वाले रजत जयंती समारोह में शामिल होना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुमार को भेदभाव भुलाकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के न्यौते को स्वीकार करना चाहिए । 

राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हुए पिछले चुनाव में  कुमार की पार्टी को 150 वोट मिले थे । कुमार के रजत जयंती समारोह में नहीं जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाभ होगा । 

इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने सिंह के बयान पर कहा कि उनकी पार्टी को किसी की नसीहत की जरुरत नहीं है । जद यू का राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जद यू ने महागठबंधन बनाकर गैर भाजपा मोर्चा को रास्ता दिखाने का काम किया है ।                -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.