मेघालय में रेल लाइन पर खर्च होंगे छह हजार करोड़

Samachar Jagat | Sunday, 04 Dec 2016 11:29:19 PM
Six thousand crore will be spent on the rail line in Meghalaya

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोडऩे के लिए सरकार मेघालय के लिए दो नयी रेल परियोजनाओं पर काम शुरू कर रही है।
इन दो परियोजनाओं में टेटेलिया (असम) से बिरनिहाट(मेघालय) तथा बिरनिहाट-शिलांग शामिल हैं। टेटेलिया से बिरनिहाट परियोजना 22 किलोमीटर लम्बी है और इस पर 496 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है। दूसरी 108 किमी लम्बी बिरनिहाट-शिलांग परियोजना है जिस पर 5308 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
इन लाइनों के लिए 2010 तक सर्वेक्षण होना था लेकिन खासी छात्र संगठन के आंदोलन के कारण सर्वेक्षण का कार्य सिर्फ 19 किमी तक हो सका था। इसके बाद इन लाइनों पर 2013 में सर्वे कराया गया लेकिन उसके बाद भी वहां महज 104 किमी लम्बी रेल लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो सका।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.