सरस्वती नदी का उद्गम स्थल है हरियाणा का आदि बदरी : खट्टर

Samachar Jagat | Saturday, 04 Mar 2017 06:46:39 AM
Saraswati is the cradle of Haryana etc. Badri: Khattar

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि राज्य के लिए यह गर्व की बात है कि पौराणिक सरस्वती नदी के उद्गम स्थल के तौर पर हरियाणा के आदि बदरी की पहचान की गई है।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कहा, ‘‘उपग्रहों की तस्वीरों से अमेरिकी एजेंसी नासा को प्राचीन नदी के हरियाणा में प्रवाह के सबूत मिले हैं और नदी जमीन के नीचे बह रही है।’’ 

खट्टर ने कहा कि घघ्घर नदी की सरस्वती नदी के हिस्से के तौर पर पहचान की गई है। बताया जाता है कि नदी आदि बदरी से बिलासपुर हरियाणा और कुरूक्षेत्र की ओर बहती थी। इस नदी पर बना प्राचीन पुल अभी तक कुरूक्षेत्र में मौजूद है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.