दिल्ली में आरएसएस का नया कार्यालय बनेगा

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 08:21:58 AM
RSS will be a new office in Delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को नई दिल्ली के झंडेवालान इलाके में एक नए सात मंजिला भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि चूंकि यह संगठन का एक दफ्तर होगा, इसलिए आरएसएस जनता से धन नहीं मांगेगा।

उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण को लेकर जिज्ञासा और उत्साह है। जब हमने काम शुरू किया तो हमारे पास संसाधन नहीं थे, लेकिन स्वयंसेवक काम करने के लिए तैयार थे। वहीं, आरएसएस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सात मंजिला नया भवन 3.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनाया जाएगा।

इसके साथ ही, पार्किंग के अलावा प्रस्तावित भवन में तीन ब्लॉक भी होंगे। भवन की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन व खेल मंत्री विजय गोयल भी उपस्थित रहे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.