नोटबंदी पर नेपाल और भूटान की मदद कर रहा है रिज़र्व बैंक

Samachar Jagat | Sunday, 04 Dec 2016 05:00:03 AM
 RBI is helping Bank of Nepal and Bhutan over to Notbandi

नई दिल्ली। भारत में 500 और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन बंद होने के बाद नेपाल एवं भूटान में हुई दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक दोनों देशों मेें केन्द्रीय बैंकों के संपर्क में है और उन्हें मुद्रा बदलने में सहयोग दे रहा है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज यहां बताया कि भारतीय रिकार्व बैंक नेपाल राष्ट्र बैंक और भूटान के शाही मौद्रिक प्राधिकरण के संपर्क में हैं और बंद हुए नोटों को वापस लेने एवं बदलने में सहायता कर रहा है। इन दोनों देशों में भारतीय मुद्रा वैध है तथा सरकारी एवं निजी स्तर पर खुल कर प्रयोग की जाती है। नोटबंदी के फैसले के बाद नेपाल और भूटान दोनों देशों ने भारत से मदद मांगी थी। 

प्रवक्ता ने बताया कि विदेशी नागरिकों/पर्यटकों, प्रवासी भारतीयों और राजनयिक मिशनों को होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिये अंतर्मंत्रालयीन समिति काम कर रही है और जल्द ही वह अपनी सिफारिशें दे देगी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.