खुले में शौच करने वालों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Samachar Jagat | Thursday, 29 Dec 2016 09:53:07 PM
Ration Card to be canceled on Open defecation

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में खुले में शौच करने वालों के राशन कार्ड जिला प्रशासन निरस्त करेगा।

स्वच्छता अधिकारी आनंद मंगल गुरू ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सागर के विभिन्न वार्डों में 6 व्यक्तियों को खुले में शौच करते हुए पकड़ा गया है,जिनके राशन कार्ड निरस्त करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 2 व्यक्ति सागर के संतरविदास वार्ड में, 1 व्यक्ति भगतसिंह वार्ड में, 1 व्यक्ति भगवानगंज वार्ड में और 2 व्यक्ति तुलसीनगर वार्ड में खुले में शौच करने जाते हुये पकड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कुछ व्यक्ति सार्वजनिक शौचालय में नहीं जा रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माना एवं राशन कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.