राजनाथ सिंह ने कहा, सैफुल्ला के पिता पर देश और सदन को हैं नाज

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 01:05:30 PM
Rajnath Singh said, Saifullah's father is a nation and a house

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो गया। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन बम ब्लास्ट  और लखनऊ एनकाउंटर मामले पर अपना बयान दिया।

राजनाथ ने अपने बयान में विस्तार से बताया की यूपी एटीएस ने लखनऊ के एक घर में छिपे आतंकी को जिंदा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आतंकी ने सरेंडर करने के इंकार कर दिया था। इसके बाद उसे एटीएस ने कार्रवाई करते हुए मार गिराया। 

राजनाथ ने कहा की इस पूरे घटनाक्रम में अब तक छह गिरफ्तारियां हो चुकी है। कार्रवाई में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के पिता सरताज का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे देश और सदन को सरताज पर नाज है।

सरताज ने सैफुल्ला के शव को लेने से इंकार करते हुए कहा था कि जो देश का नहीं हुआ, वो मेरा क्या होगा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर के लाइव अपडेट्स को लेकर खासे नाराज हैं। यूपी पुलिस की ओर से मीडिया में जिस तरह से ऑपरेशन के लाइव अपडेट दी जा रही थी, उस पर गृहमंत्रालय को कड़ी आपत्ति है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.