प्रधानमंत्री करेेंगे स्वच्छ भारत के लिए काम करने वाली महिला सरपंचों को सम्मानित 

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 07:35:12 PM
 Prime Minister Will honored women village heads to work for clean India

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला सरपंचों को सम्मानित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात केे गांधीनगर में एक समारोह में स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिला सरपंचों को सम्मानित करेंगे और पुरस्कार प्रदान करेंगे।

उन्होंंने कहा कि इस समारोह को आयोजित करने का मकसद महिलाओं को प्रेरित करना और अभियान में उनकी सहभागिता बढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को की थी।

इस अभियान का मकसद सडक़ों, गलियों एवं देश में अन्य आधारभूत संरचना को साफ रखना है। इस अभियान के तहत सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.