दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी ज्यादा

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 12:39:01 AM
pollution level still more in Delhi

नई दिल्ली। कोहरे की मोटी चादर से ढकी दिल्ली में हवाएं नहीं चलने के कारण प्रदूषण का स्तर अब भी ज्यादा बना हुआ है ।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वायु गुणवत्ता इंडेक्स 24 घंटे का औसत 403 के ‘गंभीर’ स्तर पर है। इससे स्वस्थ लोगोंं को भी परेशानी हो सकती है और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह ज्यादा दिक्कतेंं पैदा कर सकता है।

बोर्ड के नौ में से पांच निगरानी केन्द्रों... डीटीयू, पंजाबी बाग, आनंद विहार, मंदिर मार्ग और शादीपुर में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है।

पालम वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे शून्य दृश्यता रिकार्ड किया। वहीं सफदरजंग वेधशाला के अनुसार दृश्यता 150 मीटर तक थी।

चौबीस घंटे के औसत के अनुसार, पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा प्रति घन मीटर क्रमश 188 और 350 थी जो तय मानदंड 60 और 100 के मुकाबले कई गुना ज्यादा है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.