चिता की अग्नि अभी ठंडी भी नहीं हुई और सियासत शुरू

Samachar Jagat | Wednesday, 26 Apr 2017 05:24:40 PM
Politics on 25 soldiers Martyrdom in sukma Congress Demand for Presidents Rule in Chhattisgarh

रायपुर, छत्तीसगढ़ 
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में मारे गए 25 जवानों के चिता की अाग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। 

नक्सली हमले में 25 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बयान जारी कर सुकमा जिले के बुरकापाल इलाके में नक्सली वारदात में सीआरपीएफ के 25 जवानों की शहादत को नक्सलियों की घिनौनी हरकत बताया है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

बघेल ने कहा कि सरकार के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री रमन सिंह बस्तर में हो रहे लगातार नक्सली वारदातों के लिए अपनी जिम्मेदारी से किसी तरह नहीं बच सकते है। 

यह भी पढ़ें-

एमसीडी चुनावः तीनों निगम पर भाजपा का कब्जा, मोदी लहर बरकरार

अशोक गहलोत को दोहरी जिम्मेदारी, गुजरात प्रभारी और एआईसीसी महासचिव बने

फैमिली में फूट रही हार की वजह: अखिलेश यादव



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.