योजनाएं लागू कराने के लिए केन्द्र, राज्यों के बीच संयुक्त रणनीति चाहती हैं : स्वाति मालीवाल

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 02:00:43 AM
Plans to implement the center, wants joint strategy between the states Swati Maliwal

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने योजनाओं के बेहतर ‘‘क्रियान्वयन’’ हेतु केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच ‘‘संयुक्त रणनीति’’ बनाने की आज मांग की।
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई की ओर से ‘‘गिफ्ट हर एजुकेशन’’ योजना शुरू किए जाने के अवसर पर स्वाति ने कहा, ‘‘समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच संयुक्त रणनीति तैयार करने की जरूरत है।’’
इस कार्यक्रम के तहत सीआईआई झुग्गियों की 100 वंचित महिलाओं को विशेष कक्षाओं के माध्यम से आठ महीने तक शिक्षा देगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.