बैंकों से एक दिन में बदले जा सकेंगे 4500 रूपए, ATM से अब 2500 रूपए रोज के साथ निकासी की सीमा बढाई...जानें 10 अहम बातें?

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 10:29:30 PM
per day exchange limit now 4500 and transaction limit also increased

नई दिल्ली। बैंकों से नकदी हासिल करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े लोगों में रोष बढने के बीच सरकार ने बैंक काउंटर और एटीएम मशीनों से नकदी निकासी की दैनिक सीमा बढ़ाने की आज घोषणा की। इसके साथ ही पुराने 1000 और 500 रपए के प्रतिबंधित नोटों को बदलने की सीमा भी बढा दी गयी है।

नकदी की आपूर्ति बढाने के लिए 500 का नया नोट भी जारी कर दिया गया है। बैंकों से बुजुर्गों के लिये अलग व्यवस्था करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही पेंशनरों के लिये सालाना जीवन प्रमाण पत्र सौंपने का समय भी जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

स्थिति की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अवैध करार किए जा चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4000 से बढा कर 4500 रपए कर दी गयी है। इसमें अब 2000 के नए नोट के साथ 500 के नए नोट भी जारी किए जाएंगे।

इसी तरह एटीएम से नकद निकासी की सीमा भी 2000 से बढा कर 2500 कर दी गयी है।

मंत्रालय के एक बयान के अनुसार बैंक खिड़की से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 20,000 से बढा कर 24,000 रपए कर दिया गया है साथ ही खिड़की से एक दिन में अधिकतम 10,000 रपए की निकासी सीमा को खत्म कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि बैंकों को मोबाइल वालेट और डेबिट तथा के्रडिट कार्ड जारी करने और उसके उपयोग को बढावा देने की सलाह दी गयी है। उन्होंने ऐसे ग्राहकों और प्रतिष्ठानों को भी उपरोक्त सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है जिनके पास भुगतान के गैर-नकदी साधन नहीं हैं।

पेंशनभोगियों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि नवंबर से बढा कर 15 जनवरी 2017 कर दी गयी है। अब पेंशन लेने वाले बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र अगले साल जनवरी तक जमा करा सकेंगे।
भाषा 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.