बैंक कतार में खडे लोगों पर लाठीचार्ज अखिलेश ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 01:49:15 AM
People stand in line at the bank had suspended two policemen baton Akhilesh

लखनउ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बैंक के सामने कतार लगाकर खडे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वहां के पुलिस अधीक्षक और संबद्ध थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राम किशोर और किशुनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव को मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
किशुुनपुर में एक बैंक के सामने कतार में खडे लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया और स्थानीय चैनलों पर ‘वायरल’ होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ही उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम लोगों की मदद करना है जो नोटबंदी के कारण पहले ही परेशान हैं। लोगों पर लाठीचार्ज करना अच्छी बात नहीं है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.