शादी में चेक से करें लेनदेन :शाह

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 04:07:07 PM
people at the wedding of the transaction to check amit Shah

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पांच सौ और एक हजार रूपए के नोट को प्रचलन से बाहर करने के कारण उत्पन्न हुए संकट के मद्देनजर आम लोगों को शादी ब्याह के अवसर पर सामान खरीदने तथा लेन-देन के लिए चेक का प्रयोग करने की आज सलाह दी।

शाह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार के फैसले से कुछ दिनों तक लोगों को तकलीफ होगी लेकिन जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। बैंकों के एटीएम में एक सौ रुपये के नोट भरे जा रहे हैं लेकिन नोटों के जल्द समाप्त होने की शिकायतें आ रही है। कल दो करोड़ लोगों ने बैंकों से नोटों की अदला-बदली की थी और आज इनकी संख्या और अधिक हो सकती है।

उन्होंने गांव के लोगों से बैंक में खाता खोलने का अनुरोध करते हुए कहा कि डाकघरों से पैसों के भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पातालों में इलाज कराने वाले लोगों को भी बिल का भुगतान चेक से करना चाहिए।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.