पेंशनर 10,000 र से ज्यादा राशि निकाल सकते हैं आरबीआई भुवनेश्वर

Samachar Jagat | Sunday, 13 Nov 2016 01:41:27 AM
Pensioners can withdraw more than 10,000 RBI and Bhubaneswar

भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा है कि पेंशनर अपने बैंक खाते से दस हजार रपये से ज्यादा राशि निकाल सकते हैं। हालांकि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा उपायों के तहत आने वाले 34 लाख लाभान्वितों को उनका भुगतान समय रहते मिल पाएगा या नहीं इसे लेकर अनिश्चय अभी भी बना हुआ है।
आरबीआई भुवनेश्वर के महाप्रबंधक एसपी मोहंती ने दावा किया कि उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी करने के लिए बंैंकों के पास पर्याप्त नोट हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पेंशनरों को एक दिन में दस हजार से ज्यादा राशि निकाल लेने दें।
उन्होंने बताया, ‘‘शीर्ष बैंक ने माओवादी प्रभावित इलाकों में 2000 और 100 के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित की है।’’
बहरहाल, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि सामजिक सुरक्षाओं वाली योजनाओं के लाभान्वित भुगतान को लेकर अनिश्चित हैं। इन लोगों को प्रतिमाह 300 र मिलते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.