पावा के बाद चिल्लाने वाले ध्वनि उपकरण एवं झटका देने वाली लाठियां आएंगी

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 02:54:50 AM
Pava after screaming sound equipment and sticks that will blow

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हिंसक भीड़ से निपटने में सुरक्षाबलों की उम्मीदों पर पावा गोले के खरा नहीं उतरने पर एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बंकर पेरिस्कोप, तेज आवाज वाले ध्वनि औजार, इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक झटका वाली लाठियों जैसे उपकरणों की नयी सूची तैयार की है।
अधिकारियों ने बताया कि कई उच्च स्तरीय बैठकों एवं केंंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस, केंंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों जैसी कई एजेंसियों एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुमोदन के बाद यह सूची तैयार की गयी है।
सुरक्षाबलों को जिस सबसे अधिक शक्तिशाली एवं अघातक उपकरण की इच्छा थी वह है लंबी दूरी के ध्वनि उपकरण एलएआरडी जो 140 डेसीबेल की आवाज पैदा करता है। यह आवाज भयावह होती है और चिड़चिड़ाउ होती है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.