हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : सुरेश प्रभु

Samachar Jagat | Sunday, 20 Nov 2016 08:45:50 PM
Patna-Indore Train Derails: Guilty Won't Be Spared, Says Suresh Prabhu

कानपुर। केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि ट्रेन हादसे के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

कानपुर देहात में हुए ट्रेन हादसे का जायजा लेने आए रेल मंत्री प्रभु ने संवाददाताओं से कहा कि रेलवे के साथ-साथ केन्द्र सरकार पूरी तरह से हादसे में हताहत हुए लोगों की मदद करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार से भी घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही किए जाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि हादसे के जांच के आदेश कर दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रभु ने कहा कि हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को भरोसा दिलाना चाहते है इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है। रेल मंत्री ने सामाजिक संगठनों और लोगों से राहत कार्य सहयोग करने की अपील की है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.