राजस्थान में अन्य प्रदेश के मरीजों के साथ भेदभाव : नटराजन

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 11:08:08 PM
Patients in Rajasthan state with distinction: Natarajan

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन ने राजस्थान सरकार पर राज्य से बाहर के मरीजों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। नटराजन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को राजस्थान के उदयपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए प्रतिदिन बेड के लिए शुल्क देना पड़ रहा हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से आने वाले मरीजों को भी राजस्थान के निवासियों की तरह चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने गत 26 जनवरी को एक आदेश जारी किया था जबसे भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व कई लोक-लुभावन वायदे किए थे, अब इन वायदों की जमीनी सच्चाई सबके सामने हैं।

उन्होंने कहा कि पन्द्रह लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा करने वाली राजस्थान सरकार ने युवाओं को पूरी तरह निराश किया है। उल्लेखनीय है कि उदयपुर के सरकारी अस्पताल के सामने इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया था।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.