पर्रिकर ने दिव्यांगों के लिए सुविधाओं की वकालत की

Samachar Jagat | Saturday, 03 Dec 2016 07:49:08 PM
Parrikar advocated Diwyangon features

पणजी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज कहा कि यदि दिव्यांग छात्रों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाए तो गोवा देश में पहले पायदान पर रहने वाला राज्य बन सकता है ।
पर्रिकर ने कहा, ‘‘हम दिव्यांग छात्रों को सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं । यदि हम दिव्यांग छात्रों को 100 फीसदी सुविधाएं दें तो हम गोवा दावा कर सकते हैं कि देश में पहले पायदान पर रहने वाला राज्य बन जाएंगे ।’’ 
पोरवोरिम में एक शैक्षणिक संस्था की ओर से दिव्यांग छात्रों के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में पर्रिकर ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि दिव्यांग लोगों के लिए जिस तरह शैक्षणिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं, गोवा स्नातक तक 100 फीसदी कवरेज करने वाला पहला राज्य होगा । मैंने इस तरह की सुविधा देश में कहीं नहीं देखी ।’’ 
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने रक्षा बलों में ऐसी सुविधाएं देखी हैं, जब घायल होने की वजह से सैनिक निशक्त हो जाते हैं और कुछ चीजें खुद से नहीं कर पाते । वहां मैंने वैज्ञानिक तौर पर अत्यंत प्रशिक्षित अभ्यास देखा है ।’’ 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.