पी चिदंबरम और बेटे कार्ति के 16 ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2017 09:35:16 AM
P. Chidambaram and son Karti  16 bases on CBI raids

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के चेन्नै स्थित आवास पर सीबीआई ने मंगलवार को सुबह छापेमारी की। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर भी जांच एजेंसी की तरफ से छापेमारी की गई है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किस मामले में यह कार्रवाई की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि सीबीआई ने देशभर में 16 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें चिदंबरम और कार्ति का घर भी शामिल है। 

बता दें कि 17 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने 45 करोड़ रुपये से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ति चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.