छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 04:25:55 AM
One policeman killed in suspected Maoist attack in Chhattisgarh

राजसमंदगांव। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में आज शाम संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बागनादी थानाक्षेत्र में चिरचारी गांव के समीप रायपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम करीब छह बजे सहायक उपनिरीक्षक नरबाद बोगा की हत्या कर दी गयी। 
राजमार्ग पर हादसा हो जाने की खबर मिलने के बाद बोगा और दो अन्य पुलिसकर्मी बागनादी से भेजे गए थे। 
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मोटरसाइकिल से आए दो व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलायीं और फिर वे जंगल में भाग गए। दो अन्य जवान बाल बाल बच गए।’’
मौके पर सुरक्षाबल भेजे गए हैं। बोगा को राजनांदगांव जिला मुख्यालय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह माओवादियों की करतूत जान पड़ती है क्योंकि यह क्षेत्र माओवादी प्रभावित क्षेत्र की सीमा पर है। हालांकि फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।’’
उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.