शराब की तस्करी के लिए एक गिरफ्तार

Samachar Jagat | Friday, 14 Apr 2017 04:47:58 AM
One arrested for smuggling alcohol

बिजनौर। फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहनकर अवैध शराब की तस्करी करते हुए करीब तीस लाख रूपए की अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार बुधवार रात थाना धामपुर पुलिस नगीना चौराहे पर वाहन जांच कर रही थी तभी पिकअप वाहन को रोकने को हाथ देने पर चालक बैरियर गिराकार भागने लगा तो पुलिस ने पीाकर उसे घेरकर पकड़ लिया। 

पुलिस के अनुसार गाड़ी में हरियाणा के जनपद झंझर के थाना बहादुरगढ़ के गांव खरगान का सिक्योरिटी की फर्जी वर्दी पहने हुए था और गाड़ी की नम्बर प्लेट भी फर्जी पायी गयी। उसके चार साथी और चालक फरार हो गए। 

पुलिस के अनुसार गाड़ी में लगभग तीस लाख रूपए की दो सौ पेटी चंडीगढ़ मार्का अंगे्रजी शराब बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि यह वर्दी पुलिस को चकमा देने के लिए पहनी जाती थी और शराब को बोरियों में पिाकर तस्करी की जाती थी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.