अब देश में हर तीन महिने में होगी बेरोजगारों की गिनती 

Samachar Jagat | Tuesday, 11 Apr 2017 08:29:34 PM
Now will be every three months in the country unemployed count

सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल से देश में रोज़गार एवं बेरोज़गारी की स्थिति को जानने के लिए हर तिमाही में नियमित रूप से सर्वेक्षण कराएगी और सालाना आंकड़ों को सार्वजनिक करेगी। 

केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने यहां सांख्यिकीय संग्रहण (संशोधन) विधेयक 2017 पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए यह घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों ने देश में रोज़गार की स्थिति को लेकर नियमित सर्वेक्षण का सुझाव दिया है तो वह घोषणा करते हैं कि वर्ष 2017-18 से नियमित रूप से हर तिमाही में रोज़गार और बेरोज़गारी पर सर्वेक्षण कराएगी। 

आंकड़ों की सुरक्षा को लेकर संदेहों का निवारण करते हुए सदानंद गौड़ा ने कहा कि विधेयक के विभिन्न प्रावधानों में आंकड़ों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। बाद में सदन ने ध्वनिमत से विधेयक को पारित कर दिया।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.