इंदौर में सरकारी सेवाओं में भुगतान को नकदीरहित बनाने की कोशिश

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 06:37:41 PM
Nkdirhit try to make payments into government services in Indore

इंदौर। देश में नोटबंदी के बाद नकदी के जारी संकट के मद्देनजर जिले में सरकारी सेवाओं में भुगतान को नकदीरहित बनाने की कवायद शुरू हो गयी है।
जिलाधिकारी पी. नरहरि ने आज ‘पीटीआई..भाषा’ को बताया, ‘हम जिला प्रशासन के तहत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों में भुगतान को नकदीरहित बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने निर्देश दिये हैं कि सरकारी कार्यालयों में पर्याप्त संख्या में कार्ड स्वैपिंग मशीनें लगायी जायें। इसके साथ ही, विभिन्न ऑनलाइन भुगतान पोर्टलों की मदद ली जाये।’ 

नरहरि ने बताया कि शुरूआत में अचल सम्पत्तियों के पंजीयन शुल्क, विभिन्न लायसेंस फीस, दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को बनवाने व इनकी नकल निकलवाने के बदले सरकार को किये जाने वाले भुगतान को नकदीरहित करने की कोशिश की जा रही है। धीरे..धीरे नकदीरहित भुगतान का दूसरी सरकारी सेवाओं में भी विस्तार किया जायेगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.