नेपाल सभी लंबित संवैधानिक मुद्दों का शीघ्र कर लेगा समाधान: मोदी

Samachar Jagat | Wednesday, 09 Nov 2016 04:28:31 PM
Nepal will soon resolve all outstanding constitutional issues: Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत भूकम्प के बाद नेपाल के पुनर्निर्माण कार्यों में सहयोग करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और वहां सहयोग की भावना से मिलजुलकर सभी लंबित संवैधानिक मुद्दों का शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा । 

आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ कल मुलाकात में यह बात कही । उन्होंने नेपाल में बकाया संवैधानिक मुद्दों के समाधान में हुई प्रगति की सराहना की और कहा कि नेपाल में भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण के प्रयासों में सहयोग करने के लिए भारत पूरी तरह वचनबद्ध है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि वहां सहयोग से सभी बकाया मुद्दों का शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा ।        -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.