कोंडागांवः मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर ढेर 

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 06:53:30 PM
naxal deputy commander killed in police encounter kondagaon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर को मार गिराया है। 

कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आज बताया कि जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदूर गांव के करीब पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर बोटी कश्यप को मार गिराया। 

सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुदूर गांव में नक्सली जन अदालत लगा रहे हैं और वहां कुछ ग्रामीणों को सजा देने वाले हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना के बाद क्षेत्र में नारायणपुर और कोंडागांव जिले से पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया। दल जब कुदूर गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां मुंडागांव एलओएस के डिप्टी कमांडर बोटी कश्यप का शव, एक इंसास रायफल, एक 12 बोर बंदूक, एक रेडियो सेट और अन्य सामान बरामद किया गया। 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल में भारी मात्रा में खून और घसीटे जाने का भी निशान मिला है। इससे संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में अन्य नक्सली भी हताहत हुए हैं। 

सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने अन्य नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। 
-भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.