नाभा जेल तोडऩे के मामले में वरिष्ठ अधिकारी निलंबित, बर्खास्त

Samachar Jagat | Sunday, 27 Nov 2016 02:30:07 PM
Nabha jail break case Senior officials suspended dismissed

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अतिसुरक्षित नाभा जेल तोडक़र खूंखार आतंकवादियों के फरार होने के मामले में रविवार को पुलिस महानिदेशक (जेल) को निलंबित कर दिया और दो अन्य जेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। पंजाब के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने संवाददाताओं को बताया, हमने डीजीपी (जेल) को निलंबित कर दिया है और जेल अधीक्षक तथा उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया है।

बादल ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। हम उन्हें पकड़ लेंगे। एक मुठभेड़ हो चुकी है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हथियारबंद लोगों ने रविवार सुबह नाभा जेल पर हमला कर दिया और 100 से भी अधिक राउंड गोलियां चलाकर दो आतंकवादियों तथा चार खूंखार गैंगस्टर्स को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे।

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.