इस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे मोदी, अब होगा कायाकल्प

Samachar Jagat | Saturday, 22 Apr 2017 09:38:11 AM
Modi used to sell tea at this railway station, now will be rejuvenation

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बचपन में जिस रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे उस रेलवे स्टेशन का अब कायकल्प होने वाला है।

रेल राज्य मंत्री के अनुसार गुजरात के मेहसाणा जिले में आने वाले वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। 

मनोज सिन्हा अहमदाबाद में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे।  2014 के लोकसभा चुनावों से पूर्व मोदी हमेशा कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। 

अहमदाबाद के डिविजिनल रेलवे मैनेजर ने भी पत्रकारों को कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने वड नगर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 8 करोड़ रुपए आवंटित हुए है।

साथ ही संभावना जताई कि इस साल स्टेशन की शक्ल सूरत बदल जाएगी। यह भी कहा कि वडनगर तक ट्रैक को मीटर से ब्रॉड गेज करने का काम भी इस साल पूरा हो जाएगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.