मोदी बोले, सपा-बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 09:46:25 AM
Modi said SP-BSP and Congress chips off same plate

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का मंगलवार को अंतिम (7 वां चरण) होने वाला हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जनसभाएं कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। बुआ-भतीजे की रोज तू-तू मैं मैं होती थी। कांग्रेस जहां जहां लड़ी वहां गायब हो गई है।

कहा कि इन तीनों पार्टियों की राजनीति है कुछ का साथ-कुछ का विकास। लोकतंत्र में बिना सभी को साथ लिए काम नहीं चलता। भेदभाव होगा तब भी बात नहीं बनेगी। अखिलेश-राहुल के लिए कहा कि दोनों को परिवार से विरासत में राजनीति मिल गई। यह नाजुक लोग हैं, कष्ट से डरते हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को निर्णायक होना पड़ता है।

मोदी रविवार की शाम रोड शो करने के बाद काशी विद्यापीठ के मैदान में शहर उत्तरी के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल व कैंट सीट के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव के समर्थन में सभा कर रहे थे। इस दौरान काशी के सांसद ने बनारस का खूब बखान किया। बोले, बनारस इतिहास, परंपराओं, किंवदंतियों से भी पुराना जीवंत शहर है।

जीती-जागती सांस्कृतिक विरासत है। हर हिंदुस्तानी बनारस को अपना मानता है। देश-दुनिया से आने वाले लोगों को जैसा बनारस चाहिए, जैसी सुविधाएं चाहिए, हम वैसा बनाने में जुटे हैं। इसमें रुकावटें आ रही हैं। इन्हें हटा दिया जाए तो तेज विकास होगा। अब तक जो भी सरकारें आईं वे चुनावी फायदों के लिए छोटे-छोटे काम कराती रहीं जबकि होना चाहिए पूरा कायाकल्प, जिसमें काशी की आत्मा बनी रहे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.