रिश्वत लेने के आरोप में माइनिंग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Samachar Jagat | Friday, 14 Apr 2017 05:48:06 AM
Minting Inspector Arrested for Taking Bribes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने दस हजार रूपए रिश्वत लेने के आरोप में माइनिंग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर में कार्रवाई करते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर ओमप्रकाश खांडेकर(39) को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। 

अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले के दारसागर निवासी जमील अंसारी ने ब्यूरो में एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी कि उसने अपना मकान बनाने के लिये ईंटें बनाई थीं जिस पर आरोपी ओमप्रकाश खांडेकर ने आपत्ति की और जुर्माना न करने और रॉयल्टी दिलाने के एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत की मांग की। 

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने अंसारी की शिकायत का सत्यापन कराया। इधर, आरोपी खांडेकर 10 हजार रूपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हुआ और रूपए लेकर अंसारी को आज अपने बिलासपुर-कलेक्ट्रेरेट स्थित कार्यालय में बुलाया। एसीबी की टीम भी अंसारी के साथ कलेक्टे्ररेट बिलासपुर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही ओमप्रकाश खांडेकर ने अंसारी से रूपए लिया।

एसीबी की टीम ने दबिश दी और खांडेकर को पकड़ लिया। बाद में एसीबी ने आरोपी से रिश्वत के पैसे बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि माइनिंग इन्स्पेक्टर ओमप्रकाश खांडेकर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.