नक्सलियों ने की पुलिस जवान की हत्या

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 04:26:29 AM
Maoists kill police jawans

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी है। 

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बांगपाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली गांव के मेले में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक फागु राम मंडावी(42) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

उन्होंने बताया कि मंडावी आज गांव में परिवार के साथ मेला देखने गया था। इस दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने मंडावी को घेर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

उन्होंने बताया कि मंडावी बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का निवासी था। वह क्षेत्र के पिनकोंडा गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में तैनात था। 

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.