मनोहर पर्रिकर का रक्षा मंत्री पद से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Samachar Jagat | Monday, 13 Mar 2017 01:31:53 PM
Manohar Parrikar resigns as Defense Minister will take oath of Chief Minister

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पर्रिकर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप दिया है। पर्रिकर कल शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पर्रिकर ने कल गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया गया था। उन्होंने भाजपा के 13, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के तीन विधायकों, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन विधायकों तथा दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.