मनोहर पर्रिकर चौथी बार बने गोवा के मुख्यमंत्री

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 07:39:38 PM
Manohar Parrikar becomes Chief Minister of Goa for the fourth time

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। 

पर्रिकर के साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदिन धावलीकर और मनोहर अजगांवकर, गोवा फारवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई, जयेश सलगावकर और विनोद पालेकर तथा भाजपा विधायक पांडुरंग मडकैकर और फ्रांसिस डिसूजा तथा निर्दलीय विधायकों रोहन खाउंते और गोविद गाउडे ने मंत्री के रूप में शपथ ली। 

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शहर के निकट दोना पाउले स्थित राजभवन में एक सादे समारोह में पर्रिकर समेत सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू और जे. पी. नड्डा भी मौजूद थे। 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.