पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के नाम बदले

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 01:34:12 PM
Mamata Banerjee, CM of West Bengal named for central government's plans

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच खींचतान का मामला जग जाहीर है। ममता बनर्जी इन दिनों अपने राज्य में कई प्रोजेक्ट्स के नाम बदल रही हैं। ममता ने केंद्र सरकार के कई प्रोजेक्ट्स को बांग्ला नाम दिये हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है की पश्चिम बंगाल की ममता सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम में से ‘प्रधानमंत्री’शब्द को हटा सकती है। 

राज्य सरकार ने तर्क दिया है कि ममता बनर्जी की सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी देती है, इस अधिकार से उसे केंद्र की योजनाओं के नाम बदलने का हक भी है।

ममता सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन का नाम बदल कर ‘निर्मल बांग्ला’ और दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के नाम को भी बदल कर ‘आनंदाधारा’ कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का नाम बदलकर बांग्ला गृह प्रकल्प योजना कर दिया गया है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.