नीतीश ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

Samachar Jagat | Thursday, 26 Jan 2017 06:30:00 AM
Kumar congratulated Rajywasion Republic Day

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। 

कुमार ने आज यहां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों के नाम दिये संदेश में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। वीर सपूतों की कुर्बानी का ही परिणाम है कि आज देश आजाद है।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को अपनी आजादी, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी को मिल-जुलकर आपसी भाईचारा, सछ्वाव एवं शान्ति बनाये रखना है। शान्ति और सछ्वाव में ही समृद्धि और प्रगति है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद करते हैं, उन्हें शत्-शत् नमन करते हैं और यह प्रण करते हैं कि हर कीमत पर देश की आजादी, एकता एवं अखण्डता को बनाये रखेंगे। सब मिलकर राज्य एवं देश के गौरव को बढ़ायेंगे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.