कश्मीर में शांति को फिर लगा ग्रहण, उत्पातियों ने पहले की इबादत, फिर जमकर मचाया हुड़दंग

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 06:28:48 PM
Kashmir The first prayer then the fiercely frustrated

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके और उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई जिसे काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा। 

हिंसा की शुरुआत ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के शुक्रवार की नमाज के बाद हुई जब सैकड़ों प्रदर्शनकारी मस्जिद के बाहर इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नौहट्टा चौक की तरफ बढ़ने लगे। हालांकि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं रूके तो सुरक्षाबलों को बल का प्रयोग करना पड़ा। 

प्रदर्शनकारी एक बार फिर इक्कठा होकर सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे जिससे निपटने के लिये सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 

गौरतलब है कि 9 मार्च को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में एक किशोर की मौत के बाद अलगाववादियों के हड़ताल के कारण पिछले सप्ताह को यहां के नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गई थी। 

इस बीच सोपोर में भी जामिया मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी और पथराव करने लगे, जिससे निपटने के लिए सुरक्षाबलों को यहां भी आंसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.