श्रद्धालुओं के लिए बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन, अनुदान राशि दो गुना बढ़ी

Samachar Jagat | Sunday, 26 Mar 2017 10:23:56 AM
Kailash Mansarovar Bhawan for the devotees Fund Grant increased two fold

गोरखपुर। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए मिलने वाली पचास हजार की अनुदान राशि को बढ़ाकर एक लाख कर दी है। इसके अलावा योगी सरकार ने कैलाश मानसरोवर तीर्थ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कैलाश मानसरोवर भवन बनाने का भी एलान किया है। यह भवन दिल्ली के पास गाजियाबाद या नोएडा में बनाया जा सकता है।

योगी सरकार इस निर्माण को लेकर बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। सरकार ने  अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में जल्द ही इस प्रोजेक्ट का   प्लान तैयार कर प्रेजेंटेशन पेश की जाए। इस भवन के निर्माण से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आने जाने वाले प्रदेश के तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा और राहत मिलेगी। इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.