जेट एयरवेज के विमान का पिछला भाग जमीन से टकराया, सभी सुरक्षित

Samachar Jagat | Saturday, 22 Apr 2017 06:18:53 AM
Jet Airways plane hits back to land, all safe

मुंबई। एम्स्टरडम से 352 लोगों को लेकर टोरंटो जा रहे जेट एयरवेज के विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया, जिसके कारण पायलट को वापस लौटना पड़ा। विमानन कंपनी का कहना है कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

यह विमान बोईंग 777-300ईआर था। सूत्रों का कहना है कि एम्स्टरडम से टोरंटो के लिए उड़ान भरने के दौरान ही विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया, बाद में उसमें दबाव संबंधी परेशानी पैदा हो गयी। उन्होंने कहा, इस कारण पायलट को विमान वापस एम्स्टरडम लाना पड़ा।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता का कहना है कि विमान संख्या 9डब्ल्यू 234 उड़ान भरने के दौरान विमान के पिछले हिस्से के जमीन पर लगने की संदिग्ध घटना के कारण वापस एम्स्टरडम लौट आया। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांगी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.