जनधन खाते में रुपया जमा कराने वाले 3 ग्रामीणों से पुलिस की पूछताछ

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 12:39:47 PM
Jan Dhan money deposited in account of 3 villagers Interrogation

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले के बचेली की एक बैंक में जन-धन खाते में रुपया जमा कराने वाले दुगेली के 3 ग्रामीणों से पुलिस ने थाने में घंटों पूछताछ की।इसके बाद सरपंच और कुछ अन्य ग्रामीणों की गारंटी पर उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया।

चर्चा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को ये पैसे दिए हैं ताकि उनके हजार- पांच सौ के पुराने नोट बदल सके। बचेली थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि बैंक कर्मियों की सूचना पर तीनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।

इनमें एक महिला ने लगातार दो दिन बैंक पहुंचकर 36 हजार और 32 हजार 500 रुपए जमा कराए। इसी तरह दो अन्य ग्रामीणों ने भी 30-30 हजार रुपए जमा कराए, जबकि इनके खाते में पिछले कई माह से लेन-देन नहीं हुआ था।

चर्चा है कि इंद्रावती नदी के उस पार बसे तीन गांवों में रविवार को नक्सलियों ने ग्रामीणों को रुपए बांटे हैं। कहा है कि नोट बदलवाने के साथ ही खाते में जमा भी कराएं, जिसे बाद में लौटाना है।

जमा राशि का ब्याज संबंधित खातेदारों को नक्सली बतौर इनाम देंगे। इसी तरह बैलाडिला की तराई में बसे गांव और कटेकल्याण, मारजुम, पोटाली आदि में भी ग्रामीणों को बैंक से नए नोट लाने को कहा गया है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.