गुजरात से ISIS के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, विस्फोटक बनाने का सामान बरामद

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 01:56:54 PM
ISIS from Gujarat 2 suspects arrested, explosives seized goods

नई दिल्ली। गुजरात एटीएस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार दोनों को अलग-अलग जगह से एटीएस ने पकड़ा है। पहले संदिग्ध को भावनगर से तो वहीं दूसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए दोनों संदिग्ध सगे भाई बताये जा रहे हैं।

पकड़े गए दोनों संदिग्ध कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं। दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से गन पाउडर के साथ तमाम विस्फोटक बनाने वाले कागजात भी एटीएस के हाथ लगे हैं।

गिरफ्तार किये आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम है जिसकी उम्र 30 साल है जबकि छोटे भाई का नाम नईम है जिसकी उम्र 26 साल है।

वसीम ने एमसीए और नईम ने बीसीए की पढाई की है। पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है जिसके मुताबिक पिछले दो साल से ये दोनों आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क स्थापित किये हुए थे। जिस हैंलर के संपर्क में ये दोनों थे उनसा प्रोफाइल नाम ‘बिग कैट’ बताया जा रहा है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.