अब भारतीय बैंक में काम करेंगे रोबोट लक्ष्मी से हुई शुरुआत

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 11:10:30 AM
Indian Bank will operate the robot from start Lakshmi

नई दिल्ली। आप कभी न कभी बैंक की लंबी कतार में तो जरूर खड़े हुए होंगे। कई बार गुस्सा भी आया होगा और कई बार इसकी वजह से आपका कोई जरूरी काम भी छूट गया होगा।

कतार में खड़े हो कर बैंक के कर्मचारियों को धीरे काम करने के लिए कोसा भी होगा, लेकिन अब एक ऐसी शुरुआत होने जा रही है जिससे शायद आपका काम आसान हो जाए।

सिटी यूनियन बैंक ने अपने ब्रांच में रोबोट लाने का फैसला किया है। इससे पहले जापान के सॉफ्ट बैंक में ऐसा हो चुका है और रोबोट वाला वह पहला बैंक है।

सिटी यूनियन बैंक का यह टेस्ट सफल रहा तो बैंङ्क्षकग का काम रोबोट से कराने वाला यह भारत का पहला बैंक होगा। इस बैंक के डायरेक्टर और सीईओ ‘एन कामाकोदी‘ ने एक अंग्रेजी अखबार को कहा है, कि सीयूबी लक्ष्मी नाम के ह्यूमनॉयड रोबोट पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चेन्नई के टी नगर ब्रांज में लाए जा रहे हैं।  



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.