दरभंगा में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 07:24:43 AM
In the name of millions of jobs in Darbhanga swindle

दरभंगा। बिहार के दरभंगा शहर में एक फर्जी संस्था बनाकर स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आज संस्था के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इस सिलसिले में सदर थाना में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के कलौंजर गांव के सतीश कुमार ठाकुर ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है । मामला दर्ज किये जाने के बाद छानबीन में यह पता चला कि उक्त निजी संस्थान ने एएनएम के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 24 से अधिक लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। 

सूत्रों ने बताया कि छानबीन की भनक लगते ही संस्था का कर्ताधर्ता राजेश कुमार यादव फरार हो गया । इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी राजेश के पिता और संस्था के अध्यक्ष रामसकल यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है । -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.