विद्युत सुरक्षा विभाग का हेड क्लर्क रिश्वत लेते पकड़े गये

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 10:03:43 PM
Head Clerk of Electricity Department was caught taking bribe

उज्जैन मप्र। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश सरकार के विद्युत सुरक्षा विभाग के एक हेड क्लर्क को 3500 रपये की रिश्वत लेते हुए आज यहां रंगे हाथों पकड़ा।

उज्जैन लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया कि हेड क्लर्क प्रमोद कुमार 58 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उसके कार्यालय भरतपुर से पकड़ा।

उन्होंने कहा कि वह फरियादी राजेश मीणा से ठेकेदारी का लाइसेंस बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे। सोनी ने बताया, ‘‘मीणा की शिकायत पर हमने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा।’’

उन्होंने कहा कि प्रमोद के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.