रेलवे की कैटरिंग नीति में किया जा रहा है पूरा फेरबदल : प्रभु

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 01:34:19 PM
Full change in railways catering policy: Lord

नई दिल्ली। रेलवे में खानपान की स्थिति में सुधार करने के मकसद से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को बताया कि रेलवे की कैटरिंग नीति में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे निश्चित ही यात्रियों को कैटरिंग में  सुधार देखने को मिलेगा। प्रभु ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने बताया कि पूरी कैटरिंग नीति को बदल रहे हैं। इससे खानपान की गुणवत्ता में बहुत सुधार होगा। नई नीति के तहत यात्रियों को रेडीमेड फूड और फूड बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। तृणमूल कांग्रेस के तापस मंडल द्वारा राजधानी एक्सप्रेस में पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन पर रेलवे का खाना खाकर यात्रियों की तबीयत खराब होने संबंधी मुद्दा उठाए जाने पर प्रभु ने कहा कि उन्होंने समाचार पत्रों की रिपोर्ट से इस मामले की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से कांट्रेक्टर आरके एसोसिएट्स को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि खानपान के मामले में रेलवे कतई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर चल रही है। रेल मंत्री ने साथ ही इस बात से भी इंकार किया कि रेलवे स्टेशनों और रेलगाडिय़ों में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थो की कीमतों में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों और ट्रेनों में मुहैया कराया जाने वाला खान आम यात्रियों के लिए सस्ता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.