एग्जिट पोल के दावे होंगे गलत साबित, सपा और कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार: लालू यादव

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 03:26:11 PM
Exit polls will prove wrong, SP and Congress alliance will be formed: Laloo Yadav

यूपी के चुनाव परिणाम शनिवार को आने वाले है और एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनने वाली है। लेकिन चुनाव परिणाम बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव को ज्यादा टेंशन देते दिखाई दे रहे है।

शुक्रवार को रामगोपाल यादव, राहुल गांधी और उसके बाद लालू यादव एग्जिट पोल के दावों को झूठा साबित करने में लगे हुए है।  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है।

दोनों ने कहा कि हर बार एक्जिट पोल फेल हुआ है, इस बार भी फेल होगा यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।
यूपी चुनाव का बिहार पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पर नहीं बल्कि दिल्ली पर असर पड़ेगा और पीएम मोदी को जाना पड़ेगा।

उधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को बिहार से जोड़ते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भी चैनल बीजेपी को जीता रहे थे लेकिन बाद में सबने माफी मांगी थी। इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.